BHOPAL NEWS : गर्भवती महिलाओं की जांच के लिए एक्सटेंडेड प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान शिविर आयोजित हुए। शिविरों का आयोजन जिला चिकित्सालय, सिविल अस्पतालों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, सिविल डिस्पेंसरी, संजीवनी क्लिनिक के साथ-साथ अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, जवाहरलाल नेहरू गैस राहत हॉस्पिटल, इंदिरा गांधी गैस राहत अस्पताल, हमीदिया अस्पताल, ख़ुशीलाल शर्मा आयुर्वेदिक हॉस्पिटल, प्रोतिमा मालिक पुलिस अस्पताल में किया गया।
निशुल्क सोनोग्राफी
शिविरों में 917 गर्भवती महिलाओं की जांच की गई, इनमें से 228 महिलाओं को पूर्व में सिजेरियन प्रसव होने, गर्भावस्था प्रेरित उच्च रक्तचाप, गंभीर एनीमिया, अबॉर्शन, पूर्व में मृत शिशु जन्म, ग्रैंड मल्टीपैरा, माल प्रेजेंटेशन जैसी विभिन्न जटिलताओं के आधार पर चिह्नांकित किया गया। ई. रूपी मॉडल के तहत 196 महिलाओं की निशुल्क सोनोग्राफी की गई।
नोटिस जारी
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी भोपाल द्वारा शिविरों की मॉनिटरिंग नोडल अधिकारियों के माध्यम से करवाई गई। निरीक्षण के दौरान जिला स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण अधिकारी डॉ मनोज हुरमाड़े को सिविल डिस्पेंसरी बागसेवनिया की संस्था प्रभारी डॉ स्मिता लाड अनुपस्थित मिलीं। गर्भवतियों को उपचार में विलम्ब न हो, इसे देखते हुए जिला स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण अधिकारी द्वारा ओ पी डी परामर्श दिया गया। सीएमएचओ ने शिविर में विलंब से पहुंचने और गर्भवतियों को हुई परेशानी को देखते हुए डॉ स्मिता लाड के विरुद्ध कार्रवाई कर एक दिन का वेतन काटकर नोटिस जारी किया गया है।
एक्सटेंड प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान शिविर
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी भोपाल डॉ प्रभाकर तिवारी ने बताया कि मातृ मृत्यु दर को कम करने के लिए हाईरिस्क गर्भवती महिलाओं की शीघ्र पहचान और प्रबंधन के लिए प्रत्येक माह की 9 और 25 तारीख को एक्सटेंड प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान शिविर लगाए जा रहे हैं। शिविर में जांच हेतु महिलाओं को लाने एवं घर छोड़ने की सुविधा 108 एंबुलेंस द्वारा निशुल्क दी जा रही है। निजी सोनोग्राफी केंद्रों के माध्यम से ई रूपी मॉडल के तहत निशुल्क सोनोग्राफी भी की जा रही है।