उपचुनाव में करारी हार के बाद कमलनाथ का बड़ा बयान- प्रदेश छोड़कर नहीं जाऊंगा

कमलनाथ

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश (Madhya pradesh) की 28 विधानसभा सीटों (28 assembly seats) पर भले ही कांग्रेस (congress) ने अच्छा प्रदर्शन ना किया हो लेकिन कमलनाथ (kamalnath) ने अब अपनी भूमिका तय कर ली है और इस पर अमल करते हुए वह कांग्रेस को एक बार फिर से खड़ा करने की कोशिश करेंगे। कमलनाथ ने कहा कि विपक्ष की भूमिका कांग्रेस सकारात्मक तरीके से निभाएगी।

बुधवार को पत्रकारों से बात करते हुए कमलनाथ ने कहा कि मध्य प्रदेश का विकास कांग्रेस की प्राथमिकता है। कांग्रेस अपनी प्राथमिकता से समझौता नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि अब हमें नगर निकाय चुनाव (Municipal elections) की तैयारी में लगना है। कमलनाथ ने कहा कि नगर निकाय चुनाव और पंचायत चुनाव कांग्रेस की पहली प्राथमिकता होगी। इसी के साथ कमलनाथ ने कहा कि प्रदेश में हो रहे सौदेबाजी का पता उन्हें अक्टूबर में ही लग गया था किंतु सौदेबाजी करके प्रदेश का नाम कलंकित नहीं करना चाहते थे।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi