कांग्रेस स्थापना दिवस पर कमलनाथ का बयान- वापस आते करेंगे यह बड़ा काम

कमलनाथ

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट  मध्यप्रदेश (madhya pradesh) में कांग्रेस की स्थापना दिवस (congress foundation day) के मौके पर नए कृषि कानूनों (farm law) के खिलाफ मौन धरना दे रही है। जिसके लिए पूर्व मुख्यमंत्री और मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ (kamalnath) विधायकों के साथ सांकेतिक ट्रैक्टर लेकर विधानसभा पहुंचे हैं। वही पत्रकारों से बात करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि प्रदेश में उनकी सत्ता वापस आते ही वह एमएसपी (MSP) पर सख्त कानून बनाएंगे।

मौन धरने से पहले कमलनाथ ने कहा कि मध्य प्रदेश में किसानों के हित में न्यूनतम समर्थन मूल्य से कम पर खरीदी करने को अपराध बनाया जाएगा और इसके लिए सख्त सजा का प्रावधान किया जाएगा। इसके साथ ही कांग्रेस स्थापना दिवस पर बोलते हुए पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि हमें गर्व है कि हम ऐसे पार्टी के लिए कार्य कर रहे हैं। जिसने एक ही झंडे के नीचे देश को संगठित रखा।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi