खरगोना: 3 साल बच्ची समेत 3 और कोरोना पॉजिटिव मिले, मरीजों की संख्या 60 पहुंची

खरगोन।त्रिलोक रामनेकर

खरगोन में कोरोना का कहर जारी है। जिले में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। शुक्रवार को 3 नए मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अब खरगोन में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 60 हो गई है। वहीं अब तक जिले में इस महामारी से 5 की मौत हो चुकी है। वहीं 7 मरीज ठीक हो अपने घर लौट चुके हैं।

दरअसल खरगोन जिले में 3 मरीजों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। जिला कलेक्टर गोपाल चंद डाड ने इसकी पुष्टि की है। इनमें दो महिलाएं मोहम्मदपुरा रोड की 3 वर्षीय बालिका शामिल है। जो अन्य मरीज के संपर्क में आई थी। इसके बाद अब जिले में 60 कोरोना पॉजिटिव मरीज हो चुके हैं । इनमें  इनमें से 5 की मौत हो चुकी है और 7 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट गए हैं। फिलहाल 48 मरीज पॉजिटिव हैं जिनका इलाज चल रहा है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News