ग्वालियर, अतुल सक्सेना। खेत में पानी देने, जानवर छोड़ देने सहित खेत की जमीन को लेकर चली आ रही पुरानी रंजिश को लेकर चार पांच लोगों ने मिलकर एक किसान (Farmer) की कुल्हाड़ी से गला काटकर हत्या (Murder) कर दी और फरार हो गए। पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में ले लिया है। और शव को पीएम के लिए भेज दिया है।
घाटीगांव थाना क्षेत्र ने धुँआ गांव में रहने वाले एक किसान ब्रज किशोर की गांव के ही लोगों ने खेत में कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या कर दी। पुलिस के एसआई राहुल सिंह ने बताया कि आरोपियों और मृतक के बीच खेत के पानी देने,जानवर छोड़ देने और जमीन को लेकर पुरानी रंजिश थी। घटना की सूचना पर वे मौके पर पहुंचे थे। शव को पीएम के लिए भेज दिया है। मृतक के गले पर गहरा घाव है जिससे स्पष्ट होता है कि हमला धार दार हथियार से किया गया हैं , एक आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है। उधर मृतक के भाई जुगल किशोर झा ने बताया कि आरोपी खेत में जानवर छोड़ देते थे, खेत के पानी और जमीन को लेकर झगड़ा करते थे इसी पुरानी रंजिश के चलते आज प्लान बनाकर दीपू नामक व्यक्ति मृतक को बुलाने आया था फिर चार पांच लोगों से कुल्हाड़ी से गला काट दिया और शव को खेत में छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।