Bank FD Scheme: प्राइवेट सेक्टर के आईडीबीआई बैंक ने 13 जनवरी नई एफडी स्कीम लॉन्च की है। जिसका नाम “चिंरजीवी सुपर सीनियर सिटिजन एफडी स्कीम” है। यह योजना 80 साल और इससे अधिक आयु वर्ग के नगरिकप के लिए बैंक ने पेश की है।
इस स्कीम के तहत 4 टेन्योर विकल्प बैंक ऑफर कर रहा है। अधिकतम ब्याज दर 8.05% है। आईडीबीआई चिंरजीवी सुपर सीनियर सिटिजन एफडी की ब्याज दर उत्सव एफडी स्कीम बकेट की अवधि के लिए ही मान्य रहेगी। इसके अलावा प्रीमेच्योर विड्रोल की अनुमति भी होगी।
कितना मिल रहा रिटर्न? (IDBI Chiranjeevi FD Scheme)
बैंक चिरंजीवी एचडी सुपर सीनियर सिटिजन एफडी स्कीम के तहत 375 दिन के डिपॉजिट पर 7.90% ब्याज ऑफर कर रहा है। 444 दिन के लिए 8%, 555 दिल के लिए 8.05% और 700 दिन के लिए 7.85% रिटर्न ऑफर कर रहा है।
उत्सव एफडी स्कीम की डेडलाइन क्या है? (IDBI Bank FD)
आईडीबीआई बैंक ने अपने उत्सव कॉलेबल एफडी स्कीम के लिए भी डेडलाइनआगे बढ़ा दी है। ग्राहक 555 दिन के नए टेन्योर में 15 फरवरी 2025 तक निवेश कर सकते हैं। वहीं 300 दिन, 444 दिन, 375 दिन और 700 दिन में निवेश करने की आखिरी तारीख 31 मार्च 2025 है। इस एफडी स्कीम के तहत सामान्य नागरिकों को 300 दिन के टेन्योर पर 7.05%, 375 दिन के टेन्योर पर 7.25%, 444 दिन के टेन्योर पर 7.35%, 555 दिन पर 7.40% और 700 दिन पर 7.20% ब्याज मिल रहा है। वरिष्ठ नागरिकों को 0.50% एक्स्ट्रा ब्याज बैंक ऑफर कर रहा है।
रेगुलर एफडी के लिए ब्याज दरें (Fixed Deposit)
- 7 से 30 दिन- 3%
- 31 से 45 दिन- 3.25%
- 46 से 60 दिन- 4.50%
- 61 से 90 दिन- 4.75%
- 91 दिन से लेकर 6 महीने तक- 5.50%
- 6 महीने 1 दिन से लेकर 270 दिन- 6%
- 271 दिन से लेकर 1 साल से कम- 6.25%
- 1 साल से लेकर 2 साल तक- 6.80%
- 2 साल से लेकर 3 साल से कम- 7%
- 3 साल से लेकर 5 साल तक- 6.50%
- 5 साल से लेकर 10 साल तक- 6.25%
- 10 साल से लेकर 20 साल तक- 4.80%
- 5 साल टैक्स सेवर एफडी- 6.50%