ग्वालियर।अतुल सक्सेना
लॉकडाउन(lockdown) में अन्य वर्गों के साथ साथ वकील(lawyer) भी परेशान हैं। न्यायालय(court) बंद होने से वकीलों की आजीविका भी प्रभावित हो रही है। हालांकि ई कोर्ट(E-court) चल रहे हैं लेकिन नियमों का पालन करने की वजह से वे अपने हर में बैठे हैं। इसी परेशानी का हल निकालने के लिए ग्वालिय(gwalior)र के वकील यश शर्मा ने हाईकोर्ट(highcourt) में जनहित याचिका दाखिल की है। मुख्य न्यायाधीश को ई मेल(E-mail) के जरिये भेजी अपनी याचिका में वकील यश शर्मा ने कहा है कि दूसरे वर्ग की तरह हैं भी घर पर बैठे हैं और लॉक डाउन का पालन कर रहे हैं। चूंकि अभी शासन ने स्वरोजगार की श्रेणी में आने वाले इलैक्ट्रिशियन(electrician), कारपेंटर(carpenter) आदि को जैसे काम पर जाने की अनुमति दी है वैसे ही हम वकीलों को घर से ऑफिस तक जाने की अनुमति दी जाए। जिससे हम अपने ऑफिस में बैठकर कुछ केसों को पढ़ सकें और जरूरत पड़ने पर ई कोर्ट में हिस्सा भी ले सकें। उन्होंने कहा कि अभी पुलिस वाले रास्ते में रोक लेते हैं और घर वापस आना पड़ता है। वकील यश शर्मा ने कहा कि लॉक डाउन के नियमों का पालन हम सभी घर में भी कर रहे हैं और आते जाते एवं कार्यालय में बैठने के दौरान भी करेंगे।