सीहोर, अनुराग शर्मा
भले ही इस साल सावन सूखा निकल गया हो। लेकिन अब भादो के महीने में बारिश की झड़ी लग रही है। 2 दिन से लगातार रिमझिम रिमझिम बदरा झूमकर बरसे जा रहे हैं। जिससे शहर की सड़कों पर जगह जगह पानी भर गया। जिस तरह लोग उमस से बेहाल रहे ओम लेकिन अब बारिश से मौसम खुशनुमा हो गया ठंडा कूल जाने से लोगों को राहत मिली।
वहीं निचली बस्तियों में पानी भर गया जिससे लोगों को आने जाने में बड़ी परेशानी उठाना पड़ रही है। सीहोर जिले में बारिश के नर्मदा कोलास पार्वती बकरी पुल सीवन नदी सहित नदी नाले उफान पर शुक्रवार से हो रही तेज बारिश का दौर आज शनिवार भी जारी है। रात भर से हो रही तेज बारिश से जिले मैं जलभराव की स्थिति कर दिए। लगातार हो रही बारिश के कारण संपूर्ण जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। निचली बस्तियों के कई घरों में बारिश का पानी भरा गया है। नदी नदी नदी नाले उफान पर होने से शहर व सड़क संपर्क पूरी तरह से कट गया।