Lockdown: सड़कों पर चित्रकला बनाकर कोरोना वायरस के खतरे से बचाव का संदेश दे रहे पेंटर

सिंगरौली। राघवेन्द्र सिंह गहरवार

सिंगरौली जिले के घिनहागाँव निवासी मनोज पेंटर इन दिनों अपनी चित्रकारी (पेंटिंग) के माध्यम से कोरोना कोविड-19 के संक्रमण के खतरे को गांव-गांव जाकर बचाव के तरीके की मुहिम चलाई जा रही है। साथ ही सड़को पर पेंटिंग के माध्यम से कोरोना से लड़ने के संदेश लिखकर ग्रामीणों को जागरूक कर रहे हैं।

इसके अलावा मनोज अपनी पेंटिंग के जरिए सड़को व कागजो पर सुरक्षा के बारे में पहले मास्क पहनने,वायरस संक्रमण से बचने के लिए नियमित साबुन से हाथ धोएं, छींकते समय नाक व मुंह को ढंके, हाथ न मिलाएं नमस्ते करें, गर्म खाना पानी का ही सेवन करें, एक मीटर की दूरी बनाएं रखें,घर पर रहे सुरक्षित रहे लॉक डाउन का पालन करे जैसे स्लोगन की पेंटिंग से कोरोना वायरस से बचाव का जनसंदेश पहुंचाने में अहम भूमिका निभा रहे हैं।

कोरोना वायरस से बचने के लिए मनोज पेंटर की सड़को और कागजो पर बनी तस्वीरे लोगो को काफी पसंद आ रही है हर कोई इनके कला की प्रशंसा कर रहे हैं।

Lockdown: सड़कों पर चित्रकला बनाकर कोरोना वायरस के खतरे से बचाव का संदेश दे रहे पेंटर


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News