कोरोना को रोकने मध्य प्रदेश पुलिस चलाएगी नया अभियान, गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने किया ऐलान

नरोत्तम मिश्रा

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। बढ़ते कोरोना संक्रमण (corona pandemic) के चलते मध्य प्रदेश की सरकार (madhya pradesh government) नया प्रयोग करने जा रही है। अभी तक पुलिस कोरोना (corona) को रोकने के लिए मास्क न पहनने वालों को जुर्माना या सजा देने जैसे काम कर रही थी, लेकिन अब एक अभिनव प्रयोग करने की घोषणा मध्य प्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा (narottam mishra)  ने की है। इसके तहत ऐसे व्यक्तियों की जो मास्क नहीं पहनते, एक संदेश के साथ फोटो सोशल मीडिया (social media) पर डाली जाएगी।

कोरोना को रोकने के लिए गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने बड़ा ऐलान किया है। उनका कहना है कि तमाम समझाइश के बावजूद लोग नहीं मान रहे हैं और अभी भी मास्क पहनने में लोगों को परेशानी हो रही है। प्रधानमंत्री जी सहित मुख्यमंत्री और सभी लोग बार-बार लोगों से मास्क पहनने की अपील कर रहे हैं और इसे अभी तक कोरोना से बचने का सबसे सुरक्षित उपाय बता रहे हैं। लेकिन कई लोग इसका पालन ही नही करते।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi