भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। राजधानी भोपाल के छोटे तालाब में आयोजित की जा रही 10वीं नेशनल आइसीएफ ड्रैगन बोट पुरुष, महिला व मिक्स सीनियर व जूनियर चैंपियनशिप, आजकल आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। पानी में संगीत पर थिरक रही रंगो से सजी ड्रैगन बोट ने खिलाड़ियों सहित मौके पर मौजूद दर्शकों को भी रोमांचित किया।
शुक्रवार को आयोजन के पहले दिन सीनियर व जूनियर पुरुष, महिला व मिक्स के 2000मीटर रेस का आयोजन किया गया, जहां मध्य प्रदेश की पुरुष एवं महिला टीम ने एक-एक रजत पदक हासिल किया।
आपको बता दे भारतीय कयाकिंग व केनाइंग तथा मध्य प्रदेश कयाकिंग केनोइंग संघ के संयुक्त तत्वाधान में राजधानी के छोटे तालाब में राष्ट्रीय ड्रेगन बोट चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है, जिसका आर्थिक शाखा के डीजीपी अजय शर्मा ने किया। इस अवसर प्रशांत कुमार आईकेसीए अध्यक्ष, कार्यकारी अध्यक्ष पीएस बुंदेला, आयोजन सचिव मयंक ठाकुर, मंजीत सिंह , पीयूश बरोई, सारिका श्रीवास्तव उपाध्यक्ष, राष्ट्रीय प्रशिक्षक सुहेल, वीएस वनार, आरएस कुम्भकार मौजूद थे।
शुक्रवार को 2000 मीटर की जूनियर व सीनिर पुरुष, महिला व मिक्स कैटेगरी के इवेंट आयोजित किए गए थे।
बता दे इस चैंपियनशिप में दो केटेगरी होती है – 10 प्लस व और 20 प्लस 1 दोनों इवेंट में एक स्ट्राकर होता है जो ड्रम को बजाकर अपने खिलाडि़यों का उत्साह वर्धन करता है।
प्रतियोगिता का परिणाम
जूनियर पुरुष वर्ग : केरल ने पहला, उत्तराखंड ने दूसरा व पंजाब ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
जूनियर मिक्स इवेंट : ओडिशा ने पहला, उत्तराखंड ने दूसरा व पंजाब ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
सीनियर पुरुष वर्ग : हरियाणा ने पहला, मप्र ने दूसरा व दिल्ली ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
सीनियर मिक्स : पंजाब ने पहला, ओडिशा ने दूसरा व पंजाब ने तीसरा प्राप्त किया।
सीनियर महिला वर्ग : हरियाणा ने पहला, मप्र ने दूसरा व दिल्ली ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।