कोरोना का साया क्रिकेट पर भी, महाकौशल के रणजी प्लेयर भी खाली मैदान में कर रहे प्रैक्टिस

जबलपुर।संदीप कुमार

कोरोना वायरस का साया क्रिकेट जगत पर भी देखा जा रहा है।इस महामारी के बीच क्रिकेटर अपने अपने घरों में बैठे हुए।किसी को प्रेक्टिस करना भी है तो वो अपने घर पर ही वार्मअप करके अपने आपको फिट रखे हुए है।

जबलपुर का ये ओलंपिक मैदान-आज हरा भरा जरूर दिख रहा हैं पर कोरोना के चलते यहाँ आज सन्नाटा पसरा हुआ है।खाली मैदान में क्रिकेट की पिच भी पूरी तरह से सूख गई है और मैदान खाली पड़ा है।ऐसे में रणजी प्लेयर अजय राजपूत भी खाली मैदान में बल्ला हवा में लहराकर ही अपना मन बहला रहे है।रणजी प्लेयर अजय राजपूत का कहना है कि कोरोना वायरस में लगे लॉक डाउन से उनकी क्रिकेट प्रेक्टिस तो प्रभावित हुई है साथ ही उनका इंग्लैंड जाने का दौरा भी रद्द हो गया जहाँ उन्हें कॉउंटी क्रिकेट खेलना था।

बच्चो का समर केम्प भी हुआ लॉक डाउन के चलते बंद

रणजी प्लेयर अजय राजपूत बताते है कि हर साल गर्मी की छुट्टियों में जहाँ इस मैदान में बच्चो के क्रिकेट समर कैंप लगा करते थे बच्चो की चहलकदमी होती थी पर इस संक्रमण ने बच्चो के इस समर कैम्प को भी अपने चपेट में ले लिया है।ऐसी स्थिति में कोच इस समर कैम्प में बच्चो को मोबाइल पर ऑनलाइन प्रशिक्षण दे रहे है जिसके चलते बच्चे घरों पर ही ऑनलाइन प्रेक्टिस कर रहे है।

जबलपुर में है पांच क्रिकेट एकेडमी-सभी पर कोरोना का साया

जबलपुर में मुख्यता पाँच क्रिकेट एकेडमी है और सभी कोरोना के कारण बंन्द है।

ये है मुख्यता है जबलपुर की क्रिकेट एकेडमी

एकेडमी का नाम—स्टूडेंट

एम-एच क्लब—120
जाबालि क्रिकेट एकेडमी—130
गोल बाजार—150
संजीवनी एकेडमी—100


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News