Maharashtra Political Crisis : शिंदे कैंप ने बनाया नया समूह “शिवसेना बालासाहेब”, अशोक चव्हाण ने कहा- अधिकृत नहीं किया…

Published on -
Maharashtra Political Crisis

Maharashtra Political Crisis : महाराष्ट्र (Maharashtra) में इन दिनों राजनीतिक संकट छाया हुआ है। जहां एक तरफ गुवाहाटी में बैठे एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) सरकार के खिलाफ लगातार बयान दे रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ सीएम उद्धव ठाकरे ने भी बगावत करने वाले विधायकों के खिलाफ सख्त कार्यवाई करने की चेतावनी दी है। इसी बीच पार्टी के प्रमुख और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के साथ एकजुटता दिखाने के लिए सड़कों पर शिवसैनिक उतर आए हैं।

राज्य में पुरानी पेंशन योजना लागू करने की तैयारी, रविवार को CM का बड़ा ऐलान संभव, इस तरह मिलेगा लाभ!

इस वजह से मुंबई पुलिस को किसी भी घटना से बचने के लिए हाई अलर्ट पर रखा गया है। कहा जा रहा है कि आने वाले दिनों में भी इस विद्रोह का असर महाराष्ट्र की राजनीति पर देखने को मिलेगा। आपको बता दे, शिवसेना ने आज राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक भी बुलाई है। ऐसे में कहा जा रहा है कि पार्टी के 16 विधायकों को अयोग्य ठहराने पर आज नोटिस जारी किया जा सकता है।

अशोक चव्हाण का कहना – 

इतना ही नहीं अभी हाल ही में ये खबर आई है कि एकनाथ शिंदे खेमे द्वारा एक नया समूह गठित किया गया है जिसका नाम शिवसेना बालासाहेब रखा गया है। हालांकि इसका औपचारिक ऐलान आज किया जाएगा। हो सकता है आज उद्धव ठाकरे की बैठक के बाद इसका ऐलान किया जाए।

शिंदे गुट ने ये दावा किया है कि उनके पास 40 से ज्यादा शिवसेना विधायकों और कई और निर्दलीयों का समर्थन है। लेकिन इस नए गठित समूह को लेकर महाराष्ट्र कांग्रेस नेता अशोक चव्हाण का कहना है कि जब तक इसे अध्यक्ष से कानूनी अनुमति नहीं मिलती, तब तक इस प्रकार के समूहों को अधिकृत नहीं किया जाएगा।

एकनाथ शिंदे का कहना –

एकनाथ शिंदे का कहना है कि हम बालासाहेब के शिवसैनिक हैं। हमने अलग गुट बनाने का कोई फैसला नहीं लिया है।

मुंबई में लागू धारा 144 –

जानकारी के मुताबिक, शिवसेना की अंदरुनी कलह धीरे धीरे हिंसा में बदलती दिखाई दे रही है। ऐसे में बागी नेताओं के कई ठिकानों पर शिवसेना कार्यकर्ताओं ने हमले कर दिए है जिसको देखते हुए मुंबई में धारा 144 लागू करना पड़ गई। साथ ही एकनाथ शिंदे के आवास की सुरक्षा भी बढ़ दी गई है।


About Author

Ayushi Jain

मुझे यह कहने की ज़रूरत नहीं है कि अपने आसपास की चीज़ों, घटनाओं और लोगों के बारे में ताज़ा जानकारी रखना मनुष्य का सहज स्वभाव है। उसमें जिज्ञासा का भाव बहुत प्रबल होता है। यही जिज्ञासा समाचार और व्यापक अर्थ में पत्रकारिता का मूल तत्त्व है। मुझे गर्व है मैं एक पत्रकार हूं।मैं पत्रकारिता में 4 वर्षों से सक्रिय हूं। मुझे डिजिटल मीडिया से लेकर प्रिंट मीडिया तक का अनुभव है। मैं कॉपी राइटिंग, वेब कंटेंट राइटिंग, कंटेंट क्यूरेशन, और कॉपी टाइपिंग में कुशल हूं। मैं वास्तविक समय की खबरों को कवर करने और उन्हें प्रस्तुत करने में उत्कृष्ट। मैं दैनिक अपडेट, मनोरंजन और जीवनशैली से संबंधित विभिन्न विषयों पर लिखना जानती हूं। मैने माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएशन किया है। वहीं पोस्ट ग्रेजुएशन एमए विज्ञापन और जनसंपर्क में किया है।

Other Latest News