आबकारी विभाग की बड़ी कार्यवाही, ढाई लाख रूपए का अवैध शराब का जखीरा किया बरामद

सिंगरौली। राघवेन्द्र सिंह गहरवार

कोरोना वायरस(corona virus) वैश्विक महामारी के इस दौर में भी लोग शराब का गोरखधंधा(Racket) चला रहे हैं। इस गोरखधंधे को समाप्त करने के लिए जिला कलेक्टर(district collector) के.वी.एस चौधरी के निर्देशन पर जिला आबकारी अधिकारी(Excise Officer) अनिल जैन के मार्गदर्शन में सहायक जिला आबकारी अधिकारी आर.एल.शाहू के नेतृत्व में कार्यवाई की गई। आबकारी विभाग की टीम ने माड़ा थाना बन्धौरा चौकी अन्तर्गत छापा मार कर संतोष बिंद पिता देवी लाल बिंद निवासी सुहिरा के निवास स्थान पर बने टैंक से 3 पेटी अंग्रेजी शराब व 107 पेटी देशी मदिरा प्लेन जब्त किया गया। जिसकी कीमत लगभग ढाई लाख रुपये बताया जा रहा है। वही आबकारी विभाग(excise department) द्वारा आबकारी अधिनियम की धारा 43(1) (क) एवं 34(2) के तरह कार्यवाही करते हुए आरोपी को जेल भेज दिया गया।

वही उक्त कार्यवाही में महिला आबकारी उप निरीक्षक नीलिमा मार्को,आबकारी उप निरीक्षक श्वेता सिंह,आरक्षक शिवेन्द्र सिंह,आर एन शाहू, भास्कर दत्त राल्ही,आलोक सिंह,एवं बहादुर सिंह गोंड महत्वपूर्ण भूमिका रही।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News