भोपाल. डेस्क रिपोर्ट| मध्य प्रदेश (Madhyapradesh) में कोरोना (Corona) के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सरकार ने भोपाल, इंदौर समेत कई शहरों में बाजारों को जल्दी बंद करने और देर रात दुकानें खोलने पर प्रतिबन्ध लगाया था| कोरोना की धीमी होती रफ़्तार को देखते हुए सरकार (Government) ने अपने इस आदेश को निरस्त कर दिया है|
राज्य शासन ने इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, रतलाम और विदिशा जिले के मुख्यालय में रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक दुकानें और व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद रखे जाने के आदेश को निरस्त कर दिया है। यहाँ कोरोना संक्रमण के चलते नाइट कर्फ्यू लगाया गया था। यानी अब बाजार देर रात तक खुल सकेंगे|
इससे पहले भोपाल और इंदौर में रात 8 बजे के बाद दुकानें खोलने की अनुमति जिला प्रशासन द्वारा दी गई थी| इसकी मांग व्यापारी व जनप्रतिनिधियों द्वारा लगातार की जा रही थी|