मंत्रियों को मंत्रालय में कक्ष आवंटित, जाने सिंधिया समर्थकों को कहां मिली जगह

भोपाल। विभागों-संभागों के बंटवारे के बाद शिवराज की मिनी कैबिनेट के पांचों मंत्रियों को मंत्रालय में कक्ष आवंटित कर दिए गए है।राज्य शासन ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। मंत्री परिषद के नव-नियुक्त सदस्यों को मंत्रालय वल्लभ भवन क्रमांक-2 और 3 में स्थित कक्ष आवंटित किये हैं।खास बात ये है कि सिंधिया समर्थक मंत्रियों को पहले और चौथे फ्लोर पर कक्ष आवंटित किए गए है।

इसके पहले बुधवार को राज्यपाल लाल जी टंडन ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अनुशंसा पर मंत्रिमंडल सदस्यों के मध्य विभागों का आवंटन किया था। राज्यपाल टंडन ने डॉ० नरोत्तम मिश्रा को मंत्री, गृह, लोक स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग, तुलसी सिलावट को मंत्री, जल संसाधन विभाग, कमल पटेल को मंत्री, किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग,गोविंद सिंह राजपूत को मंत्री, खाद्य नागरिक आपूर्ति, उपभोक्ता संरक्षण एवं सहकारिता विभाग और मीना सिंह मांड़वे को मंत्री, आदिम जाति कल्याण विभाग का प्रभार दिया है।

मंत्रियों को मंत्रालय में कक्ष आवंटित, जाने सिंधिया समर्थकों को कहां मिली जगह


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News