सरकारी अस्पताल में ऑक्सीजन ख़त्म, पांच की मौत! टैंकर पहुँचाने विधायक ने लगाया गाड़ियों में धक्का

ग्वालियर, अतुल सक्सेना। अंचल के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल समूह के कमलाराजा महिला एवं शिशु रोग अस्पताल  में ऑक्सीजन ख़त्म होने से  अफरा तफरी मच गई।  सूचना मिलते ही कांग्रेस विधायक विधायक प्रवीण पाठक और सतीश सिंह सिकरवार अस्पताल पहुंचे, मरीजों की चीख पुकार सुनकर वे व्यवस्थाएं जुटाने में लग गए।  मरीजों के परिजनों की माने तो ऑक्सीजन ख़त्म होते ही स्टाफ और डॉक्टर वार्ड छोड़कर भाग गए।  इतने में एक ऑक्सीजन सिलेंडर आने की सूचना मिली। जिसे अस्पताल तक पहुँचाने के लिए विधायक प्रवीण पाठक ने सड़क पर दौड़ लगाई, उन्होंने रास्ते में खड़े सेना के वाहन को हटाने के लिए हाथ जोड़े उसे लोगों के साथ मिलकर खुद धक्का लगाया।इस अफरातफरी में पांच मरीजों की मौत हो गई लेकिन अस्पताल अधीक्षक ऑक्सीजन की कमी से मौत को स्वीकार नहीं कर रहे।

ऑक्सीजन ख़त्म होने से मची  अफरा तफरी  


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....