MP Board : माशिमं ने जारी किए आदेश, 25 अक्टूबर से शुरू होगी 10वीं-12वीं की विशेष परीक्षा

Kashish Trivedi
Published on -
mp board

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश (MP) में 2020-21 के लिए MP Board 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा के विशेष पूर्व परीक्षा की तिथि निश्चित कर दी गई है। MP Board 10वीं और 12वीं की विशेष पूरक परीक्षा 25 से 30 अक्टूबर के बीच आयोजित की जाएगी। परीक्षा सुबह 9:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक आयोजित होगी। इससे पहले 24 अक्टूबर तक विद्यार्थी पूरक परीक्षा के लिए ऑनलाइन फॉर्म भर सकेंगे।

दरअसल माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा सत्र 2020-21 के 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा के विशेष पूरक परीक्षा 25 से 30 अक्टूबर तक आयोजित होगी। इसके लिए समय सारणी (time table) मंडल की वेबसाइट पर उपलब्ध करा दी गई है। वहीं विद्यार्थियों के लिए जिला मुख्यालय पर संस्था को परीक्षा केंद्र बनाया गया है।

MP Board 10वीं और 12वीं 2021 की विशेष परीक्षा में शामिल छात्रों के दोनों परीक्षा परिणाम (मुख्य परीक्षा वर्ष 2021-पूरक परीक्षा वर्ष 2021 में से श्रेष्ठ अंक को अंतिम अंक मान्य किया जाएगा। वहीं इन दोनों में से श्रेष्ठ अंको को ही 10वीं और 12वीं के छात्रों के रिजल्ट तैयार किए जाएंगे। विशेष पूरक परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड एमपी ऑनलाइन पोर्टल (MP Online portal)  पर उपलब्ध करवा दिए गए हैं। छात्र एमपी ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे।

Read More: MP College : 50 फीसद सीट पर हुए प्रवेश, दो राउंड की काउंसलिंग के बाद भी 27 हजार सीटें खाली

विशेष पूरे परीक्षा के साथ प्रायोगिक विषय की परीक्षा भी उसी दिन सैद्धांतिक प्रश्नपत्र संपन्न होने के बाद केंद्र अध्यक्ष द्वारा ली जाएगी। इसके लिए छात्र को केंद्र अध्यक्ष से संपर्क करना होगा। बता दें कि माध्यमिक शिक्षा मंडल (Board of Secondary Education) द्वारा 10वीं में 6200, 12वीं में 4213 विद्यार्थी पास हुए हैं। वही 10वीं में 412 छात्रों को पूरक परीक्षा की पात्रता के लिए चुना गया है जबकि 12वीं में 476 छात्रों को पूरक परीक्षा के लिए चुना गया है।

बता दे कि 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए विशेष पूरक परीक्षा में पुलिस बल के उड़न दस्ते तैनात करने के निर्देश भी कलेक्टर द्वारा जारी किए गए हैं। इसके अलावा परीक्षा केंद्रों पर कोरोना गाइडलाइन (corona guideline) का पालन किया जाएगा। कोरोना गाइडलाइन के अनुसार ही परीक्षा का आयोजन करवाने के निर्देश केंद्र अध्यक्षों को दिए गए हैं।

MP Board : माशिमं ने जारी किए आदेश, 25 अक्टूबर से शुरू होगी 10वीं-12वीं की विशेष परीक्षा MP Board : माशिमं ने जारी किए आदेश, 25 अक्टूबर से शुरू होगी 10वीं-12वीं की विशेष परीक्षा


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi

Other Latest News