MP by Election: BJP की राह पर कांग्रेस, उपचुनाव जीतने चलेगी ‘हिंदुत्व कार्ड’

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट

मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) की सत्ता में वापसी का ख्वाब देख रही कांग्रेस (Congress) ने हिन्दूत्व कार्ड (Hindutva Card) खेलने का पूरा ताना बाना बुनना शुरू कर दिया है। आगामी दिनों में प्रदेश में 27 सीटों पर उपचुनाव (By-election) होने है। ऐसे में कांग्रेस ने बीजेपी (BJP) की राह अपना ली है। अयोध्या में राम मंदिर के लिए हुए भूमिपूजन से पहले पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ भगवामय नजर आए। कांग्रेस का राम मय (Ram May) हो जाना यह बताता है कि कांग्रेस यह उपचुनाव जितने के लिए अपनी पुरानी परंपराओं को तोड़ हिंदुत्व को सहारा बनाने जा रही है। मकसद साफ है 2018 में जिस तरह हिंदुत्व के कार्ड (Hindutv Card) पर कांग्रेस की प्रदेश में 15 साल बाद वापसी हुई थी वही कार्ड कांग्रेस अब वापस से उपचुनाव में चलाने की तैयारी में है।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)