MP उपचुनाव: मंत्री अरविंद भदौरिया बोले- कमलनाथ बीजेपी नेताओं को फोन करके दे रहे ऑफर

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। चुनावी नतीजे आने से पूर्व पार्टियों का एक दूसरे पर आरोप लगाने का सिलसिला जारी है। एक तरफ जहां राजनीतिक पार्टिया बड़े-बड़े दावे कर रही है। वहीं दूसरी तरफ नेताओं के मजे भी ले रहे हैं। इसी बीच अब सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया (Cooperative Minister Arvind Bhadoria) ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Former Chief Minister Kamal Nath) और दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) पर निशाना साधा है। अरविंद भदौरिया ने कहा है कि उपचुनाव में प्रदेश में हर हाल में भाजपा (bjp) की ही सरकार बनेगी। इसके साथ ही उन्होंने कमलनाथ पर आरोप लगाते हुए कहा कि कमलनाथ द्वारा हमारे विधायकों को फोन कर कांग्रेस ने शामिल होने के लिए कहा जा रहा है।

दरअसल सोमवार को पत्रकार से बात करते सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ एग्जिट पोल देखकर आगे का अंदेशा लगा चुके हैं। जिसके बाद वह बीजेपी नेताओं को फोन कर रहे हैं। कमलनाथ बीजेपी नेताओं से कह रहे हैं कि वह कांग्रेस में शामिल हो जाए। साथ ही भदौरिया ने कहा कि उसके बाद हमने भी बीजेपी नेताओं से कह दिया कमलनाथ के ऑफर के बाद उनके मजे ले लो। कांग्रेस के पास अब कोई गणित नहीं रह गया है। हमारे पास 105 विधायक पहले से मौजूद थे। पांच पहले और 2 और आ गए। इसके साथ ही निर्दलीय और बसपा (BSP) विधायकों का समर्थन भी बीजेपी के साथ है। हम अपनी जीत को लेकर आश्वस्त हैं। प्रदेश में कल बीजेपी की सरकार फिर से बन रही है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi