MP News: दूरस्थ इलाके में प्राथमिक चिकित्सा पर लगा ग्रहण, मोबाइल हॉस्पिटल बन्द, यह है कारण

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश (Madhya pradesh) में हजारों स्कूल, 50 से अधिक कॉलेज बंद करने के बाद अब शिवराज सरकार (shivraj government) ने चलित अस्पताल (mobile hospital) को बंद करने का निर्णय लिया है। इसके बाद प्रदेश के 150 आदिवासी ब्लॉक में चल रहे दीनदयाल चलित अस्पताल (Deendayal Mobile Hospital) के संचालन को तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया गया है। बताया जा रहा कि चलित अस्पताल संचालन में गंभीर अनियमितता पाए जाने के बाद कंपनी पर जुर्माना लगाया गया पर कोई सुधार देखने को नहीं मिला। जिसके बाद यह कदम उठाया गया है।

दरअसल प्रदेश में 108 एंबुलेंस के अलावा जननी एक्सप्रेस और चलित अस्पताल का संचालन 4 साल से किया जा रहा है। जिसके लिए एक ब्लॉक एक अस्पताल को ध्यान में रखते हुए यह चलित अस्पताल प्रदेश के डेढ़ सौ ब्लॉक में चलाए जा रहे हैं। यह चलित अस्पताल दूरदराज इलाके में जाकर प्राथमिक चिकित्सा उपलब्ध कराते हैं। जिसके बाद मोबाइल हॉस्पिटल के संचालन में अनियमितता पाई गई इसको लेकर कंपनी पर जुर्माना भी लगाया गया किंतु इसका कोई परिणाम सामने नहीं आया।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi