MP: पहली बार विस में होगा यह काम, जीते MLA पूछेंगे सरकार से सवाल, बजट अनुदान पर होगी चर्चा

MP

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश (madhya pradesh) में विधानसभा बजट सत्र (Assembly Budget Session) का 14वा दिन है। प्रदेश में पहली बार होगा जब प्रश्नकाल (Question Hour) के दौरान जीत कर आए हुए विधायक (MLA) सरकार से सवाल पूछेंगे। इसके लिए विधायकों (MLAs) के नाम का चयन किया गया है। साथ ही विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम (girish gautam) विधायकों को पूरक सवाल पूछने का भी मौका देंगे।

दरअसल विधायकों को प्रश्नकाल में सवाल पूछने का मौका दिया जाएगा। इसके साथ ही साथ सदन में कई विभाग के बजट अनुदान की मांग पर भी चर्चा की जाएगी। प्रश्नोत्तरी में पहली बार चुनकर आए विधायक सदन में सरकार से 25 सवाल पूछेंगे। इसके लिए 8 मार्च को सवालों की लॉटरी भी निकाली जा चुकी है। साथ ही सवाल पूछने वाले विधायकों का चयन भी किया जा चुका है। जिसका जवाब मंत्रियों को देना होगा। इसके अलावा कृषि, पुलिस, जेल, नगरीय विकास और आवास सहित खनिज विभाग की अनुदान (Grant) की मांग पर भी चर्चा की जाएगी।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi