MP: बिजली कंपनी की नई व्यवस्था, उपभोक्ताओं को इस तरह से मिलेंगे बिल

Electricity Bill

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश में बिजली कंपनी ने उपभोक्ताओं के बिजली बिल को लेकर बड़ा फैसला लिया है। अब विद्युत वितरण कंपनी हाई वैल्यू (high-value) कंजूमर को व्हाट्सएप (whatsapp), ईमेल (e-mail) और एसएमएस के माध्यम से बिजली बिल (electricity bill) भेजेगी। इसके लिए मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा उपभोक्ताओं के मोबाइल नंबर, व्हाट्सएप नंबर और ईमेल आईडी के लिए अभियान चलाया जाएगा।

दरअसल मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी (Central Region Power Distribution Company) के प्रबंध संचालक विशेष गढ़पाले (Vishesh Garhpale) ने कंपनी मुख्यालय में बैठक आयोजित की थी। जिसमें कहा गया कि 10 किलोवाट तक के उपभोक्ताओं को अब ईमेल व्हाट्सएप पर एसएमएस (SMS) के जरिए ही बिजली बिल उपलब्ध कराए जाएंगे। कंपनी बिजली बिल की हार्डकॉपी उपभोक्ताओं को इलेक्ट्रॉनिक तरीके से भेजेगी। इसके लिए बिजली उपभोक्ताओं को कंपनी के पोर्टल portal.mpcz.in पर स्टेशन कराना होगा। इसके अलावा व्हाट्सएप चैट बॉक्स (Whatsapp chat box) 755 255 1222 के माध्यम से अपना नंबर बिजली कंपनी को दर्ज करा सकते।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi