MP News: सरकारी शिक्षकों के अटैचमेंट समाप्त, पद पर लौटने के आदेश जारी

MP News

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश सरकारी स्कूल (government school) में लगातार शिक्षकों की कमी देखी जा रही है। जिसके बाद शिक्षा विभाग में पदस्थ शिक्षक का अटैचमेंट (attachment) अब लोक शिक्षण संचनालय (Public education directorate) ने समाप्त करने के आदेश जारी किए हैं। इसके साथ ही अन्य विभागों में अटैच किए गए सभी शिक्षकों को वापस मूल पद देते हुए विद्यालयों में पदस्थ किया जाएगा।

दरअसल इस मामले में डीपीआई (DPE) ने प्रदेश के सभी डीईओ (DEO) को आदेश जारी किए हैं। लोक शिक्षण संचालनालय ने स्कूल शिक्षा विभाग के आदेश का पालन करते हुए अपने आदेश में लिखा है कि प्रदेश में कई ऐसे जिले हैं। जहां आदेश के बावजूद शिक्षकों को अन्य विभागों में अटैच करके रखा गया। जबकि प्रदेश के स्कूलों में शिक्षकों की कमी देखी जा रही है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi