MP News : शिवराज सरकार की बड़ी तैयारी, विभाग ने कैबिनेट के लिए तैयार किए प्रस्ताव

नगरीय निकाय चुनाव

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश में किसानों (MP Farmers) के लिए शिवराज सरकार (Shivraj Governent) ने नई तैयारी की है। दरअसल इसके लिए सीएम शिवराज (CM Shivraj) के निर्देश पर उद्योग विभाग ने कैबिनेट के लिए प्रस्ताव तैयार कर लिया है। मध्य प्रदेश में धान के क्षेत्र और उत्पादन लगातार बढ़ रहे हैं। जिसकी वजह से प्रदेश में इस बार 45 लाख मैट्रिक टन धान की खरीदी समर्थन मूल्य (MSP) पर की गई है।

समय पर धान की मिलिंग (Miling) नहीं होने की वजह से धान डंप पड़ा हुआ है। ऐसे में स्थिति को देखते हुए प्रदेश में राइस मिल (Rise mill) की स्थापना के प्रयास किए जा रहे हैं। वही सीएम शिवराज के निर्देश पर उद्योग विभाग ने प्रस्ताव तैयार किया है। मिल की स्थापना और मौजूदा मिलकर क्षमता में वृद्धि के लिए मंडी टैक्स (Mandi Tax) में छूट देने की सुविधा दी जा सकती है। इसके अलावा निवेश प्रोत्साहन नीति के तहत भी अन्य सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा सकती है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi