MP: बारिश में जर्जर हालत में सड़कें, नगर निगम प्रशासन की खुली पोल

जबलपुर, संदीप कुमार

मध्यप्रदेश में आखिर ऐसा क्या है कि बरसात आते ही प्रदेश के ज्यादातर जिलों की सड़कें जर्जर हो जाती है, इस सवाल का जवाब न ही सरकार के पास है और न ही इन सड़कों को बनाने वाले ठेकेदारों के पास. इन बदहाल सड़कों की मरम्मत के लिए प्रदेश सरकार हर साल लाखों-करोड़ों रुपए खर्च करती है, पर एक ही बारिश में सड़कों की हालत जर्जर हो जाती है. इस तरह की तस्वीर सिर्फ जबलपुर ही नहीं बल्कि प्रदेश के ज्यादातर जिलों की है. विपक्ष नगर निगम अधिकारियों पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ती है, विपक्ष का आरोप है कि नगर निगम में पदस्थ अधिकारी और सत्ता पक्ष के नेता भ्रष्टाचार कर घटिया सड़क बनाते हैं, जिसकी पोल हर साल बारिश में खुल जाती है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi