चुनाव आयोग ने राज्य शासन को किया दिल्ली तलब, शिव “नाथ” के मंत्री और करीबियों पर संकट

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश (Madhya pradesh) में लोकसभा चुनाव 2019 (Loksabha election 2019) में हुए काले धन (Black money) के लेनदेन मामले में अब नेताओं (leaders) पर शिकंजा बढ़ने वाला है। इस मामले में केंद्रीय चुनाव आयोग (Central election commission) ने राज्य शासन से सवाल कर उन्हें दिल्ली तलब किया है। जिसके बाद मध्य प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस और गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव राजेश राजौरा जल्द दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

दरअसल चुनाव आयोग (election commission) ने केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) की रिपोर्ट के बाद राज्य शासन की तरफ से की गई कार्रवाई पर जानकारी मांगी है। इसके लिए केंद्रीय चुनाव आयोग के उपचुनाव आयुक्त चंद्र भूषण कुमार ने मध्य प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस और गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव राजेश राजौरा को दिल्ली बुलाया है। जिसके बाद यह दोनों 5 जनवरी को दिल्ली के लिए रवाना होंगे। वही दिल्ली में यह बैठक 5 जनवरी सुबह 11:00 बजे की जाएगी।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi