मप्र सियासत: प्रद्युम्न लोधी का विस सदस्यता से इस्तीफा, अब 25 सीटों पर होंगे उपचुनाव

भोपाल।
पूर्व केन्द्रीय मंत्री और राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया  (Former Union Minister and Rajya Sabha MP Jyotiraditya Scindia)और उनके समर्थकों के बाद कांग्रेस के एक और विधायक प्रद्युमन सिंह लोधी (MLA Pradyuman Singh Lodhi) ने बीजेपी का दामन थाम दिया है।आज रविवार को मुख्यमंत्री शिवराज और प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा (Chief Minister Shivraj and State President VD Sharma) की अध्यक्षता में बीजेपी ज्वाइन कर ली।इसके बाद लोधी ने प्रोटेम स्पीकर मध्यप्रदेश विधानसभा रामेश्वर शर्मा (Protem Speaker Madhya Pradesh Legislative Assembly Rameshwar Sharma) को अपना इस्तीफा सौंपा, जिसे स्वीकार कर लिया गया है।इसी के साथ अब एमपी(MP) में एक और विधानसभा सीट खाली हो गई है, जिस पर उपचुनाव होना है। अब कुल मिलाकर 25 सीटों पर उपचुनाव(BY Election) होना है।ये 25 सीटें बीजेपी-कांग्रेस (BJP-Congress) का एमपी में भविष्य तय करेंगी।जहां बीजेपी के लिए सरकार बचाना चुनौती होगी वही कांग्रेस के लिए कमबैक का बड़ा टास्क।

दरअसल, दमोह निवासी लोधी छतरपुर की बड़ामलहरा विधानसभा सीट से आते है। पिछली विधानसभा चुनाव में लोधी ने भाजपा सरकार में राज्यमंत्री ललिता यादव को भारी मतों से हराया था। अब चुंकी लोधी बीजेपी में शामिल हो गए है, ऐसे में एक बार फिर यहां उपचुनाव की स्थिति बन गई है।हमेशा से इस सीट पर लोधी, राजपूत और यादव समुदाय का खासा प्रभाव रहा है। लोधी भी उमा के सजातीय है। टीकमगढ़ के इलाके में उमा भारती(uma bharti) का वर्चस्व माना जाता है। लोधी भी उनके ही समाज से आते हैं, ऐसे में वे अपने इलाके के कांग्रेस विधायक को भाजपा में ले आईं। खास बात यह है कि जब 2003 में पहली बार उमा भारती मध्य प्रदेश की मुख्यमंत्री बनीं तब वह मलहरा सीट से ही विधायक चुनी गईं थीं, हालांकि उनका कार्यकाल काफी छोटा रहा और आठ महीने बाद ही उन्हें सीएम की कुर्सी छोड़नी पड़ी। इस सीट से उनके भाई स्वामी प्रसाद भी विधायक रहे चुके हैं।इस सीट पर करीब 2 लाख मतदाता है जिनमें पिछड़े वर्ग की आबादी सबसे ज्यादा है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News