MP Weather : मौसम में बदलाव, 4 सिस्टम एक्टिव, 17 जिलों में बारिश का अलर्ट, बढ़ेगी ठिठुरन

Kashish Trivedi
Published on -
imd weather update today

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट।  मध्यप्रदेश मौसम (MP Weather) में एक बार फिर से बदलाव देखने को मिल रहा है। दरअसल हवाओं के रुख बदलने के साथ-साथ 4 वेदर सिस्टम एक्टिव (Weather system active) होने की वजह से एक तरफ जहां तापमान (temperature) में गिरावट दर्ज होगी। वहीं दूसरी तरफ प्रदेश के कई हिस्से में भारी बारिश (rain) की संभावना जताई जा रही है। मौसम विभाग (weather department) की माने तो वातावरण में आ रही नमी के चलते प्रदेश के अनेक हिस्से में बादल छाएंगे। वहीं कुछ हिस्से में बूंदाबांदी की भी संभावना है।

मौसम विभाग ने एक बार फिर से बारिश का अलर्ट जारी किया है। ग्वालियर भोपाल समेत प्रदेश के 17 जिलों में बूंदाबांदी की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग का कहना है कि उतरी बांग्लादेश के ऊपर एक चक्रवाती ट्रफ लाइन एक्टिव हुआ है। इसके साथ ही उत्तरी पाकिस्तान के ऊपर हवाओं का एक ट्रफ लाइन तैयार हुआ है। वहीं मध्य राजस्थान के ऊपर भी चक्रवात निर्मित होने से और बंगाल की खाड़ी में एक तरफ लाइन गुजरने से इसका सीधा सीधा प्रभाव राजस्थान और मध्य प्रदेश के कई इलाकों पर पड़ेगा।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi