MPPEB: ग्रुप 2 की भर्ती परीक्षा से पहले हजारों उम्मीदवारों को बड़ा झटका, ये है कारण

MPPEB recruitment

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश (madhya pradesh) में युवाओं (youth) को रोजगार (jobs) देने के लिए एमपी पीईबी (MPPEB) ने ग्रुप 2 (सब ग्रुप 4) के तहत विभिन्न पदों पर वैकेंसी (vacancy) निकाली थी। 250 पदों से अधिक पर निकली इस वैकेंसी कृष 63,000 आवेदन आ चुके हैं। इसी बीच इस परीक्षा में शामिल होने वाले हजार उम्मीदवारों को बड़ा झटका लगा है।

दरअसल एमपीपीईबी (MPPEB) ने ग्रुप 2 (सब ग्रुप 4) के इस वैकेंसी में अधिकतर पदों के लिए कंप्यूटर प्रोफिशिएंसी सर्टिफिकेट टेस्ट  (Computer Proficiency Certificate Test) अनिवार्य कर दिया गया है। जिसके बाद कई ऐसे उम्मीदवार (candidate) हैं जो इसके लिए आवेदन योग्य नहीं रह गए हैं। जबकि कोरोना (corona) की वजह से मार्च में सीपीसीटी (CPCT) का आयोजन नहीं किया जा सका। वही कइयों की स्कोर बोर्ड (scoreboard) की वैधता 2020 में समाप्त हो गई है। अब ऐसे में लोगों में दो बार इस परीक्षा के लिए अयोग्य घोषित कर दिए गए हैं। वहीं इस मामले में पीईबी का कहना है कि वह सिर्फ परीक्षा एजेंसी है इसलिए सीपीसीटी को लेकर वह कुछ भी नहीं कर सकते हैं।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi