दतिया, डेस्क रिपोर्ट। प्रदेश गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने अपनी विधानसभा सीट दतिया में 701 लड़कियों की शादी में कन्यादान किया। इस अवसर पर मिश्रा ने कहा कि माई पीतांबरा के आशीर्वाद से आज दतिया में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के अंतर्गत 701 बेटियों के कन्यादान का सौभाग्य प्राप्त हुआ। कार्यक्रम में बेटियों के साथ ही उनके माता-पिता के खिले और मुस्कुराते चेहरे देखकर मन को अपार खुशी मिली।
माई पीतांबरा के आशीर्वाद से आज #दतिया में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के अंतर्गत 701 बेटियों के कन्यादान का सौभाग्य प्राप्त हुआ।
कार्यक्रम में बेटियों के साथ ही उनके माता-पिता के खिले और मुस्कुराते चेहरे देखकर मन को अपार खुशी मिली।#Datia pic.twitter.com/aBbakQfYt2— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) May 20, 2022
उन्होंने आगे कहा कि भाजपा देश में बेटियों के पैदा होने से लेकर उनकी शिक्षा और विवाह की चिंता करने वाली अकेली राजनीतिक पार्टी है। केंद्र में प्रधानमंत्री जी और राज्यों में मुख्यमंत्री पूरे मनोयोग से बेटियों के कल्याण का संकल्प पूरा कर रहे हैं।
मध्य प्रदेश में अब हर बेटी, भाजपा सरकार की बेटी है। pic.twitter.com/npq3fybWXG
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) May 20, 2022
इस दौरान नरोत्तम मिश्रा ने सभी बेटियों को आशीर्वाद दिया और उनके मंगल वैवाहिक जीवन की कामना भी की। उन्होंने कहा, ” मध्य प्रदेश में अब हर बेटी, भाजपा सरकार की बेटी है। प्रधानमंत्री जी से लेकर मुख्यमंत्री जी तक सभी बेटियों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध हैं। जीवन की नई पारी शुरू कर रही सभी बेटियों को हार्दिक शुभकामनाएं। मां पीतांबरा से प्रार्थना करता हूं कि आप सभी दूधो नहाओ, पूतो फलो।”
प्रधानमंत्री जी से लेकर मुख्यमंत्री जी तक सभी बेटियों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध हैं।
जीवन की नई पारी शुरू कर रही सभी बेटियों को हार्दिक शुभकामनाएं।
मां पीतांबरा से प्रार्थना करता हूं कि आप सभी दूधो नहाओ, पूतो फलो। pic.twitter.com/ZMPiKewb4b
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) May 20, 2022
बेटियों को आशीर्वाद देते हुए गृहमंत्री ने कहा, “बेटियों, आज से आप दाम्पत्य जीवन में प्रवेश कर रही हो। इस नए जीवन में कोई परेशानी हो, कोई भी समस्या आए, मैं हर वक्त आपके साथ खड़ा रहूंगा।”
बेटियों, आज से आप दाम्पत्य जीवन में प्रवेश कर रही हो। इस नए जीवन में कोई परेशानी हो, कोई भी समस्या आए, मैं हर वक्त आपके साथ खड़ा रहूंगा। pic.twitter.com/ftpVRKrSgC
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) May 20, 2022