भोपाल। आज विधानसभा में प्रदेश की नई शिवराज सरकार ने विश्वास प्रस्ताव पारित किया। इस दौरान सपा, बसपा और निर्दलीय विधायकों ने समर्थन दिया लेकिन विपक्ष ने वॉकआउट कर दिया। विपक्ष का कहना था कि सरकार को इतनी जल्दी किस बात की थी। इस पर पूर्व मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ विधायक नरोत्तम मिश्रा ने बड़ा बयान दिया है।
मीडिया से चर्चा करते हुए नरोत्तम ने कहा कि कोरोना से निपटने के लिए जरूरी था ।यह बताना कि प्रदेश में स्थाई सरकार आ गई है ।अब केवल और केवल कोरोना से निपटना ही सरकार की प्राथमिकता है। आज विधानसभा में बीजेपी के 107 मौजूद रहे , जबकी बहुमत साबित करने के लिए 104 विधायकों की जरुरत थी। इस दौरान सपा-बसपा औऱ निर्दलीय विधायकों ने सरकार का समर्थन किया।अब सरकार का पूरा फोकस कोरोना पर है, जल्दी ही इसका निपटारा किया जाएगा।