पुलिस अधिकारियों के साथ नरोत्तम मिश्रा की बैठक, दिए कड़े निर्देश, आला अधिकारी रहे मौजूद

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। प्रदेश में कोरोना (corona) की स्थिति के बीच गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा लगातार बैठक कर रहे हैं। कोरोना समीक्षा बैठक के बाद आज गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा (narottam mishra)ने रविवार को दोपहर पूर्व पुलिस मुख्यालय में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ कोरोना महामारी से निपटने के लिए प्रबंधों को पुख्ता करने के लिए इंतजामों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने ऑक्सीजन (oxygen) और रेमेडीसिवर इंजेक्शन (Remedisiver Injection) की कालाबाजारी को रोकने के लिए टास्क फोर्स (task force) बनाने के निर्देश दिए। बैठक में पुलिस महानिदेशक विवेक जौहरी एवं अन्य आला अधिकारी मौजूद रहे।

नरोत्तम मिश्रा ने पुलिस मुख्यालय में कोरोना आपदा में ड्यूटी कर रहे जवानों की चिंता करते हुए आवश्यक प्रबंध करने के निर्देश दिए । बैठक में बताया गया कि वर्तमान में सशस्त्र बल (SAF), होमगार्ड गार्ड और पुलिस के प्रदेश भर में 1850 लोग कोरोना संक्रमित है। कोरोना से 72 SAF, होम गार्ड, पुलिसकर्मी ड्यूटी करते हुए काल-कवलित हुए है। जेल विभाग में भी कुछ लोगों की कोरोना से मृत्यु से अवगत कराया गया।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi