भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश (MP) में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (shivraj singh chauhan) ने बड़ी घोषणा करते हुए जनता से वैक्सीनेशन (vaccination) में सहयोग की अपील की है। उन्होंने कहा कि 26 सितंबर तक सभी पात्र लोगों को पहली और 31 दिसंबर तक दूसरी डोज (second dose) लगाने का लक्ष्य रखा गया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj) द्वारा कोरोना टीकाकरण की प्रतिदिन समीक्षा के उल्लेखनीय परिणाम सामने आ रहे है।
मंगलवार 14 सितम्बर को प्रदेश में कोरोना वैक्सीन (corona vaccine) की दोनों डोज लगवाने वाले व्यक्तियों की संख्या एक करोड़ से पार हो गई। एन.एच.एम. की एम.डी. प्रियंका दास ने बताया कि प्रदेश में अब तक कुल 5 करोड़ 21 लाख 53 हजार 251 कोरोना वैक्सीन टीके लगाए गए है। कुल टीकाकरण में एक करोड़ 9 हजार 759 व्यक्तियों को दोनों डोज और 4 करोड़ 21 लाख 43 हजार 492 को पहली डोज लगाई जा चुकी है। उन्होंने कहा कि 17 सितम्बर को तीसरे कोरोना टीकाकरण महाअभियान की तैयारियां भी की जा रही है।
Read More: होमगार्ड जवानों के लिए शिवराज सरकार का बड़ा फैसला, गृह मंत्री Narottam ने की ये घोषणा
इसी के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) के जन्मदिवस के मौके पर मध्य प्रदेश में 17 सितंबर को टीकाकरण महा अभियान चलाया जाएगा। प्रदेश के 32 लाख 90 हजार लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके अलावा जिन जिलों में अब तक कम टीकाकरण हुआ है। वहां ज्यादा से ज्यादा टीकाकरण के निर्देश दिए गए हैं।
बता दें कि देश भर में टीकाकरण मामले में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की कार्य नीति को सफल माना जा रहा है। मध्यप्रदेश में अब तक कुल 5 करोड 21 लाख से अधिक टीके लगाए गए हैं। जिसमें अब तक चार करोड़ 21 लाख 54 हजार लोगों को पहली डोज लग चुकी है। वही मंगलवार रात 8:00 बजे तक एक करोड़ 12 हजार 950 लोगों को दोनों डोज लगाई जा चुकी है।
मध्यप्रदेश में वैक्सीन अभियान पर जोर देते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश की जनता से शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन लगवाने की अपील की है। इसके साथ ही साथ उन्होंने कहा कि कोरोना की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए मध्य प्रदेश में सरकार की तैयारी पूरी है।उन्होंने लोगों से अपील की है कि सरकार का सहयोग करें और अपने और अपनों के स्वास्थ्य के लिए टीका अवश्य लगवाएं।
जीवन सुरक्षा का यह चक्र प्राप्त कर प्रत्येक नागरिक #COVID19 से शीघ्र सुरक्षित होगा और मध्यप्रदेश पुन: नया इतिहास रचेगा।
आप सबको बधाई, परंतु अंतिम पात्र व्यक्ति को टीका लगने तक यह युद्ध जारी रहे! #MPFightsCorona #MPVaccinationMahaAbhiyan
— Shivraj Singh Chouhan (मोदी का परिवार ) (@ChouhanShivraj) September 14, 2021