Indore में अब No Vaccine-No Entry फार्मूला, बैठक में प्रभारी मंत्री नरोत्तम मिश्रा के निर्देश

इंदौर, आकाश धोलपुरे। प्रदेश के गृहमंत्री डॉ मंत्री नरोत्तम मिश्रा (narottam mishra) दो दिवसीय दौरे पर गुरुवार को इंदौर पहुंचे। जहां उन्होंने इंदौर के प्रसिद्ध खजराना गणेश मंदिर पहुंचकर श्री गणेश का आशीर्वाद लिया वहीं दूसरी ओर Indore में BJP की कोर कमेटी (core committtee) की बैठक में भी शामिल हुए। गृह और इंदौर जिले के प्रभारी मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा इंदौर में कोरोना नियंत्रण हेतु समीक्षा कर रहे हैं।

इंदौर में हुई कोरोना आपदा पर बैठक में प्रभारी मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने निर्देश दिए हैं कि अब सार्वजनिक स्थानों सहित किसी भी संस्थान में No Vaccine-No Entry के फार्मूले पर काम किया जाए। दरअसल यह प्रस्ताव सामने आया था कि निजी अथवा सरकारी संस्थाओं में No Vaccine-No Salary का फार्मूला अपनाया जाए लेकिन इससे अलग राय रखते हुए नरोत्तम मिश्रा ने निर्देश दिए कि नो वैक्सीन-नो एंट्री फार्मूला ज्यादा बेहतर है और उसका व्यापक असर होगा।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi