खण्डवा।सुशील विधानी।
खण्डवा जिले के जावर थाने में पदस्थ पुलिस उप निरीक्षक अन्तर सिंह चौहान की कल रात अचानक स्वास्थ्य बिगड़ने के बाद मृत्यु हो गई। प्राथमिक तौर पर मौत का कारण हृदयाघात बताया जा रहा है। एपिडिमियोलॉजिस्ट डॉ. योगेश शर्मा ने बताया कि अंतरसिंह चौहान की कोरोना संबंधी कोई पूर्व में शिकायत नहीं थी और न ही इसके कोई लक्षण सामने आये थे। जिला अस्पताल के सूत्रों के मुताबिक चौहान को पूर्व में भी हृदयरोग सम्बन्धी शिकायत रही है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक 56 वर्षीय अंतरसिंह चौहान मूल रूप से इंदौर के पास सिमरोल के रहने वाले थे लेकिन पिछले लम्बे समय से जावर थाने में पदस्थ रहे ,उनके पास कुछ समय के लिए इस थाने के प्रभारी का भी दायित्य रहा है। वे यहाँ स्टाफ़ क़्वार्टर में अकेले रहते थे। थाने में उनके सहयोगी सहायक उप निरीक्षक महेंद्र कराहे ने बताया कि कल रात करीब बारह बजे जब चौहान अपने घर में थे तब अचानक उन्हें घबराहट हुई तो उन्हें तत्काल पुलिस वाहन से जावर के अस्पताल मेले जाया गया वहां उनका ब्लड प्रेशर काफ़ी कम हो रहा था ,स्थिति गंभीर होते देख उन्हें यहाँ से खण्डवा जिला मुख्य चिकित्सालय रेफर किया गया जहाँ पहुँचने के पूर्व ही उन्होंने दम तोड़ दिया।