अब सर्टिफिकेशन पर मचा बवाल, सीएम के दावे पर BJP विधायक ने ली आपत्ति

इंदौर, आकाश धोलपुरे। ISO 9001 दुनिया का सबसे मान्यता प्राप्त गुणवत्ता प्रबंधन प्रणाली (क्यूएमएस) मानक है। इधर, खबर ये सामने आई है कि दिल्ली के तीमारपुर विधायक दिलीप पांडे देश के पहले ऐसे विधायक बने है जिनके कार्यालय को ये सर्टिफिकेट मिला है। इधर, इस मामले पर उस वक्त राजनीतिक बवाल खड़ा हो गया जब मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री और इंदौर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 5 के विधायक महेंद्र हार्डिया ने ट्विटर पर आम आदमी पार्टी के दावों पर सवाल खड़े कर दिए।

दरअसल, खबरे जब सामने आई कि दिल्ली में अब एक ऐसा विधायक कार्यालय भी है, जिसे ISO प्रमाणपत्र मिल गया है। 70 विधानसभा क्षेत्रों में तीमारपुर विधायक कार्यालय को यह प्रमाणपत्र मिला है। वही दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने इसे आप की उपलब्धि बताते हुए माना कि देश का यह पहला विधायक कार्यालय होगा, जिसे आईएसओ मानकीकरण पर खरा पाया गया है। शुक्रवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तीमारपुर के विधायक दिलीप पांडे को यह प्रमाणपत्र मुखर्जी नगर स्थित जल बोर्ड कार्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में सौंपेंगे। आम आदमी पार्टी के तिमारपुर के विधायक दिलीप पांडे के ‘तिमारपुर विधायक कार्यालय’ को ISO 9001-2015 प्रमाणपत्र मिला है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi