गुना।विजय कुमार जोगी
शिवराज कैबिनेट(shivraj cabinet) में गोपाल भार्गव(gopal bhargava) जैसे बड़े नेता को शामिल ना किए जाने पर कांग्रेस ने सरकार को निशाने पर ले रखा है। कैबिनेट(cabinet) में उम्रदराज नेताओं को नजरअंदाज करने को लेकर कांग्रेस और उनके बड़े नेता लगातार ट्वीटर(twitter) के माध्यम से सरकार पर हमला बोल रहे है। ऐसे में कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव दिग्विजय सिंह(digvijay singh) के छोटे भाई और कांग्रेस के विधायक लक्ष्मण सिंह(lakshman singh) की पत्नी रुबिना सिंह(rubina singh) बीजेपी(BJP) के समर्थन में उतर आई है। रुबिना ने अपनी ही पार्टी को निशाने पर ले लिया है। रुबिना ने कमलनाथ सरकार(kamalnath government) में लक्ष्मण सिंह को मंत्री न बनाये जाने पर कांग्रेस को घेरा है।
जीतू पटवारी को दिखाया आईना
रुबीना ने कांग्रेस के पूर्व मंत्री जीतू पटवारी के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए कांग्रेस पर तंज कसा है। दरअसल मंगलवार को गठित हुए भाजपा सरकार के मंत्रिमंडल को लेकर पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने भाजपा पर निशाना साधा था। उन्होंने गोपाल भार्गव जैसे अनुभवी नेता को मंत्रिमंडल में न लिए जाने पर चुटकी ली थी और ट्वीट कर लिखा था कि शिवराज का मंत्रीमंडल मप्र के दुर्भाग्य की शुरुआत है। गोपाल भार्गव जैसे वरिष्ठ को नज़रअंदाज़ करना और बिकाऊ लोगों के लिये अपने ही लोगों को किनारे करना अस्वस्थ परंपरा है।
ये बीजेपी के अंत का आरंभ है। लेकिन उनकी पार्टी के विधायक लक्ष्मण सिंह की धर्मपत्नी और दिग्विजय सिंह की बहू रुबीना सिंह ने ट्विटर पर उन पर और कांग्रेस पर ही सवाल खड़े कर दिए। रुबीना ने पटवारी के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा ये सब क्या सिर्फ भाजपा में ही होता है? क्या 16 महीने पहले ये कांग्रेस में नहीं हुआ था। जब एक अनुभवी नेता को अनदेखा कर एक यंग (दिग्विजय सिंह के पुत्र जयवर्धन सिंह) को चुन लिया गया था।
This only happens in the @BJP4MP ? It didn't happen in the Congress when youth were chosen over experienced senior leaders, just 16 months ago?? #selectivememory #Amnesia 😂🤣😂 https://t.co/HxeDNkPWKG
— rubina sharma singh (@SharmaSinghR) April 21, 2020