यूरिया को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की किसानों को बड़ी राहत

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। 28 विधानसभा सीटों (28 assembly seats) पर उपचुनाव (By-election) के मतदान (voting) के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chauhan) एक बार फिर एक्शन में आ गए हैं। गुरुवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश में यूरिया (Urea) की व्यवस्थाओं की समीक्षा बैठक की। बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि किसानों को उनकी आवश्यकता अनुसार पर्याप्त मात्रा में यूरिया उपलब्ध कराया जाए।

दरअसल गुरुवार को समीक्षा बैठक के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश को पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष 2 गुना अधिक यूरिया प्राप्त हुआ है। पिछले वर्ष यहां तीन लाख आठ हजार मैट्रिक टन यूरिया मिला था वहीं इस वर्ष अभी तक 6.09 लाख मीट्रिक टन यूरिया प्रदेश को मिल चुका है। सीएम शिवराज ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि किसानों को किसी भी हालत में यूरिया की कमी का सामना ना करना पड़े। पर्याप्त मात्रा में किसान भाइयों को यूरिया उपलब्ध कराया जाए।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi