Panna News: नगर पंचायत में फर्जी नियुक्ति का मामला, कलेक्टर ने कही जांच की बात

Kashish Trivedi
Published on -
panna news

पन्ना, भारत सिंह यादव। आज जहां शिक्षित बेरोजगार बड़ी बड़ी डिग्रियां लिए सरकारी नौकरी पाने की तलाश में दर दर भटक रहे है तो कई शिक्षित डिग्रीधारी युवा बेरोजगार नौकरी की आस छोड़ मजदूरी कर अपनी जिंदगी बसर कर रहे है। वहीं सिस्टम में बैठे भ्रष्ट अधिकारियों के कारण अपात्र लोग शासन की आंखो मे धूल झोक कर साहब की मेहरबानी से फर्जी नौकरी कर आसीम पद पाकर सालों से मलाई छान रहे हैं। ऐसा ही फर्जी नौकरी करने का मामला नगर पंचायत अजयगढ़ का है।

जहां वर्ष 2004 में बृजेंद्र तिवारी ने सीधी भर्ती के आड में अनसूचित जन जाति के पद पर झोल झाल कर नगर पंचायत में प्रभारी रहे तहसीलदार बीबी पांडे के रहमोकरम से राजस्व निरीक्षक पद पर फर्जी तरीके से नियुक्ति करा ली गई। जबकि यह पद अनसूचित जाति के लिए आरक्षित था। बृजेंद्र तिवारी नौकरी मे फर्जीवाड़ा कर 21 साल से अजयगढ़ नगर पंचायत में मलाई छान रहा है। इतना ही नहीं इस फर्जीवाडे से हुई भर्ती के सम्बन्ध में मध्यप्रदेश अनुसूची जाति-जनजाति अधिकारी कर्मचारी संघ ने भी सीधी भर्ती रोस्टर पंजी मे नोट लिखा था कि बिंदु क्रमांक 7 श्री बृजेंद्र कुमार तिवारी की नियुक्ति सहायक राजस्व निरीक्षक पद पर दिनांक 19/10/2004 को की गई है जो त्रुटि पूर्ण है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi