परमेश्वरन अय्यर बने नीति आयोग के सीईओ

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। भारत सर्कार ने परमेश्वरन अय्यर को नीति आयोग का मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया गया है। इससे पहले वह पेयजल और स्वच्छता सचिव थे। उन्होंने पिछले साल जुलाई में अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। सरकार की तरफ से जारी अधिसूचना के अनुसार अय्यर का कार्यकाल मौजूदा सीईओ अमिताभ कांत का कार्यकाल 30 जून को पूरा होने पर शुरू होगा।

अधिसूचना में कहा गया है की परमेश्वरन अय्यर, एलएएस (यूपी:81) को मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में नियुक्ति दे दी है। 30.06.2022 को मौजूदा मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमिताभ कांत के कार्यकाल पूरा होने पर अय्यर दो साल या अगले आदेश तक इस पद पर रहेंगे।”


About Author
Avatar

Manuj Bhardwaj