विधायकों को छुड़ाने गए जीतू पटवारी और लाखन सिंह बेंगलुरू में गिरफ्तार, कांग्रेस के घेरते ही पुलिस ने किया रिहा

अर्पण कुमार/बेंगलुरू। बेंगलुरू में मंत्री जीतू पटवारी और लाखन सिंह को स्थानीय पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, लेकिन कांग्रेस के घेरते ही दोनों मंत्रियों को तत्काल रिहा भी कर दिया गया। जीतू पटवारी ने आरोप लगाया है कि बीजेपी के दबाव में स्थानीय पुलिस ने ये तानाशाही कार्रवाई की।

आपको बता दें कि कमलनाथ के मंत्री जीतू पटवारी और लाखन सिंह इन विधायकों को वापस लाने के लिये बेंगलुरू पहुंचे हैं। इस बीच जीतू  पटवारी ने आरोप लगाया है कि बेंगलुरू में सिंधिया समर्थक कांग्रेस विधायकों को बंधक बनाकर रखा गया है। उनका कहना है कि लगभग 9-10 विधायकों को वो BJP के चंगुल से बाहर निकालने में सफल  हो गए थे लेकिन तभी पुलिस वहां आ गई और इन्हें जबरन गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान पुलिस ने इनके साथ झूमाझटकी भी की और दोनों पक्षों में झड़प भी हुई। जीतू पटवारी का कहना है कि ऐन वक्त पर भाजपा के दबाव में काम कर रही पुलिस ने तानाशाही करते हुए इनके साथ हाथापाई भी की। खास बात ये है किं इन मंत्रियों के साथ विधायक मनोज चौधरी के पिता नारायण चौधरी भी बेंगलुरू पहुंचे थे और उन्हें भी उनके बेटे से मिलने नहीं दिया गया।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News