कोरोना संकट: पीएम मोदी की आज सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक, क्या लगेगा लॉकडाउन?

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। देश में कोरोना (corona) की दूसरी लहर बेकाबू हो गई है। कुछ राज्य में लगातार संक्रमण के गंभीर मामले सामने आ रहे हैं। जिसको देखते हुए आज पीएम मोदी  (PM narendra modi) ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों (CMs) की बैठक बुलाई है। माना जा रहा है कि इस बैठक में राज्यों को लेकर बड़ा फैसला हो सकता है। पीएम मोदी (PM ModI) आज शाम 6:30 बजे सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करेंगे।

दरअसल बुधवार को देश में कोरोना के 1,26,000 से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। जो 24 घंटे में दुनिया में सबसे ज्यादा रहा है। इसके साथ ही प्रतिदिन नए रिकॉर्ड टूट रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट की मानें तो पिछले 24 घंटे में 1,26,225 नए मरीजों की पुष्टि हुई है। वही 684 लोगों की जानें चली गई है। हालांकि 59,856 लोग ठीक हो अपने घर वापस लौटे हैं। लगातार संक्रमित मरीजों के बढ़ने से अब देश में कोरोना केस की संख्या एक करोड़ 28 लाख 1 हजार 785 पहुंच गई है।

Continue Reading

About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi