गैरकानूनी हथियारों की सप्लाई करने वाले नेटवर्क का पुलिस ने किया पर्दाफाश, यू-ट्यूब पर प्रमोशन कर बेचते थे हथियार

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। गैंगस्टरों व अपराधियों को देशभर में गैरकानूनी हथियारों की सप्लाई करने वाले नेटवर्क का पंजाब पुलिस ने पर्दाफाश किया है। पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए बड़वानी जिले से मुख्य सप्लायर बलजीत सिंह उर्फ स्वीटी को गिरफ्तार किया है। उसके पास से तीन पिस्तौलें बरामद हुई हैं। आरोपित अपने भाई के साथ मिलकर गैरकानूनी हथियारों के प्रमोशन के लिए एक यू-ट्यूब चैनल भी चला रहा था। बड़वानी जिले के उमरती निवासी बलजीत सिंह और उसका बड़ा भाई सुमेर कई वर्षों से हथियारों के इस निर्माण और सप्लाई के कारोबार में शामिल थे। वे ग्राहकों को लुभाने के लिए अलग-अलग इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्मों पर पिस्तौलों की वीडियो अपलोड करते थे। इंटरनेट मीडिया पर ही देखकर पंजाब के लुटेरा गिरोह के सदस्यों ने उनसे संपर्क किया।

Chhatarpur News: करंट लगने से एक ही परिवार के 6 लोगों की दर्दनाक मौत, 2 की हालत गंभीर


About Author
Lalita Ahirwar

Lalita Ahirwar