कर्फ्यू लगते ही पुलिस की सख्ती शुरू, सड़क पर घूम रहे लोगों पर बरसे डंडे

ग्वालियर//अतुल सक्सेना।

जिला प्रशासन ने लोगों की सुरक्षा को देखते हुए 31 मार्च तक घोषित लॉक डाउन के बीच मंगलवार 24 मार्च चार बजे से बुधवार 25 मार्च को रात 12 बजे तक कर्फ्यू घोषित कर दिया है। कर्फ्यू घोषित होते ही पुलिस ने सख्ती बढ़ा दी। इस दौरान पुलिस सड़कों पर गश्त पर निकल आई है। शहर के सभी थाना क्षेत्रों की पुलिस सड़क पर है। रोज भीड़ से भरा रहने वाला शहर का हृदय एवं प्रमुख व्यापारिक स्थल महाराज बाड़ा सूना पड़ा है तो कहीं कहीं लोग कर्फ्यू का उल्लंघन भी कर रहे हैं। ऐसे लोगों पर पुलिस जमकर डंडे बरसा रही है। पुलिस का कहना है कि जो कर्फ्यू तोड़ेगा उस छोड़ा नहीं जायेगा।

गौरतलब है कि कोरोना वायरस से सुरक्षा को लेकर ग्वालियर जिला प्रशासन ने 23 मार्च से31 मार्च तक जिले में टोटल लॉक डाउन घोषित किया है। मंगलवार को कलेक्टर ने जिला प्रशासन,पुलिस प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक के दौरान प्रशासन के पास जो फीड बैक मिला उसमें बताया गया कि प्रतिबंध के बावजूद लोग सड़कों पर निकालना बंद नहीं कर रहे। इसी बीच जिला अस्पताल में भर्ती ग्वालियर के चेतकपुरी में रहने वाले 32 साल के युवक की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव मिलने के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया। इसके बाद जिला दंडाधिकारी एवं कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने 24 मार्च दोपहर 4 बजे से 25 मार्च रात 12 बजे तक कर्फ्यू घोषित कर दिया। इस अवधि में किसी भी व्यक्ति को घर से निकलना प्रतिबंधित रहेगा।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News