भोपाल, डेस्क रिपोर्ट| देश भर में कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) के ड्राई रन की शुरुआत हो गई है। वहीं इसको लेकर सियासत भी जारी है| समाजवादी पार्टी के मुखिया और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा है कि मैं बीजेपी (BJP) की कोरोना वैक्सीन को नहीं लगवाऊंगा। मुझे इनकी वैक्सीन पर भरोसा नहीं है। अखिलेश यादव के इस बयान पर मध्य प्रदेश के मंत्री विश्वास सारंग (Vishvas Sarang) ने हमला बोला है| उन्होंने कहा क्या अखिलेश यादव पाकिस्तान में वैक्सीन बनने पर टीका लगवाएंगे|
दरअसल, मंत्री सारंग ने कहा COVID-19 की वैक्सीन को BJP की वैक्सीन बताकर अखिलेश यादव उन वैज्ञानिकों का अपमान कर रहे हैं जिन्होंने जान जोखिम में डालकर वैक्सीन तैयार की है। इतना ग़ैर ज़िम्मेदारी भरा बयान मौलाना अखिलेश यादव ही दे सकते हैं। उन्होंने कहा क्या क्या अखिलेश यादव पाकिस्तान में वैक्सीन बनने पर टीका लगवाएंगे| उनको तब ही ख़ुशी होगी जब पाकिस्तानी में वैक्सीन बनेगी|
इससे पहले अखिलेश यादव ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि जो सरकार ताली और थाली बजवा रही थी, वो वैक्सीनेशन के लिए इतनी बड़ी चेन क्यों बनवा रही है| ताली और थाली से ही कोरोना को भगवा दें ना| मैं बीजेपी की कोरोना वैक्सीन को नहीं लगवाऊंगा। मुझे इनकी वैक्सीन पर भरोसा नहीं है। शनिवार को पत्रकारों से बात करते हुए अखिलेश ने भारत सरकार की कोरोना वैक्सीन को बीजेपी का वैक्सीन करार दिया। उन्होंने कहा जब हमारी सरकार बनेगी तो सभी को मुफ्त वैक्सीन मिलेगी, हम बीजेपी की वैक्सीन नहीं लगवा सकते हैं|
#COVID-19 की वैक्सीन को BJP की वैक्सीन बताकर अखिलेश यादव उन वैज्ञानिकों का अपमान कर रहे हैं जिन्होंने जान जोखिम में डालकर वैक्सीन तैयार की है। इतना ग़ैर ज़िम्मेदारी भरा बयान मौलाना अखिलेश यादव ही दे सकते हैं।
क्या अखिलेश यादव पाकिस्तान में वैक्सीन बनने पर टीका लगवाएंगे ? pic.twitter.com/o3LHtwnDMI
— विश्वास कैलाश सारंग (मोदी का परिवार) (@VishvasSarang) January 2, 2021