School Reopen Guidelines: तैयारियां शुरू, यह हो सकते हैं नियम, अभिभावकों में असंतोष

school news

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। देश में फैले कोरोना संक्रमण(Corona infection) के बीच लगातार 5 महीने से बंद देशभर के स्कूलों को फिर से खोले जाने की घोषणा केंद्र सरकार(central government) ने कर दी है। केंद्र सरकार ने चरणबद्ध तरीके से अनलॉक की प्रक्रिया शुरू की थी। जिनमें अनलॉक 4(Unlock-4) में स्कूल खोलने की इजाजत दी गई है। इसको लेकर मध्य प्रदेश सरकार(Madhya Pradesh Government) ने भी SOP जारी कर दिया था। जिसके बाद अब सरकारी तथा निजी स्कूल, स्कूल खोलने(school Reopen) की तैयारी में जुट गए हैं। वही सरकारी स्कूलों में 2 पालियों में कक्षा लगाए जाने पर विचार किया जा रहा है।

दरअसल प्रदेश में कोरोना का संक्रमण अभी भी कम नहीं है। जिसको देखते हुए स्वैच्छिक आधार पर 9 वीं से 12 वीं कक्षा के छात्रों को शिक्षकों से मार्गदर्शन के लिए स्कूल जाने की इजाजत रहेगी। शहर के बड़े सरकारी स्कूलों ने 2 पारियों में क्लासेस लगाने का प्रस्ताव तैयार किया है। वहीं केंद्र सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के मुताबिक बच्चे स्कूलों में पालकाें की इजाजत से ही आ पाएंगे। इसके बाद पालक महासंघ ने साफ कहा है कि जब तक राज्य सरकार बच्चों के स्वास्थ्य संबंधी इंतजामों की जिम्मेदारी नहीं लेगी। वह अपने बच्चों को स्कूल नहीं भेजेंगे। पालक महासंघ का कहना है कि सरकार अपनी जिम्मेदारी से मुक्त होना चाहती हैं। प्रदेश में संक्रमण की रफ्तार तेज है ऐसे में बच्चों को स्कूल भेजना उचित नहीं है। वही सरकारी स्कूल में कई सुविधाएं ना होने की वजह से वहां सोशल डिस्टेंसिंग(Social Distancing) सहित अन्य गाइडलाइन(Guideline) का पालन संदेहास्पद है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi