भोपाल। मध्यप्रदेश (MADHYAPRADESH)के हॉटस्पॉट (HOTSPOT)बने भोपाल (BHOPAL)में प्रशासन ने अभी से ही लॉकडाउन (LOCKDOWN)के खुलने के बाद की तैयारियां शुरू कर दी हैं|पूरे प्रदेश में इंदौर के बाद दूसरा नंबर भोपाल का ही है जहां कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 214 तक पहुंच गई है| ऐसे में यहां सुरक्षा की दृष्टि से प्रशासन वो सभी इंतेजमात अभी से करने में जुट गया है जिन्हे लॉकडॉउन पीरियड खत्म होने के बाद शहर की सुरक्षा में लगाना है|
शहर के चौराहों पर लगेगी सैनिटाइज मशीने
भोपाल की बात करें तो यह वो जगह है जहां से पूरे प्रदेश को चलाया जाता है| ऐसे में इसकी सुरक्षा एक बड़ी जिम्मेदारी है| प्रशासन ने अभी से ही प्लानिंग कर ली है कि कैसे वो भोपाल को कोरोना के संक्रमण से दूर रखेंगे| शहर में 119 कटेंनमेंट एरिया बनाए गए हैं| प्रशासन ऐसे एरियाओँ के पास के चौराहों, मेन मार्किटस, गर्वेमेंट ऑफिसिस, और ऐसे स्थान जहां हमेशा भीड़-भाड रहती है| उन्हे चिन्हित कर लिया है| इन जगहों पर सैनिटाइज मशीने लगाई जाएंगी| यह मशीने लालबत्ती पर रूकते ही शुरू हो जांएगी| हालांकि यह अभी लॉक़डॉउन कब खुलेगा यह अभी तय नहीं हुआ है| वहीं अधिकारियों का कहना है कि लोगों को रास्ते में, बाजार में अंदर या बाहर आने जाने से पहले , शहर की सीमा में घुसने से पहले अगर मशीनों की मदद से सैनिटाइज किया जाएगा…तो काफी हद तक संक्रमण को रोका जा सकता है|
#LOCKDOWN #BHOPAL #MADHYAPRADESH #CORONA #POLICE #COVID-19 #LOCKDOWN2