प्राण प्रतिष्ठा के लिए 10:30 बजे अयोध्या पहुंचेंगे प्रधानमंत्री मोदी, दोपहर 12:30 बजे गर्भगृह में करेंगे पूजा

Ram Mandir Pran Pratishtha Utsav:श्री राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के लिए देश भर में उत्सव का माहौल है। इसको लेकर प्रधानमंत्री मोदी 10:30 बजे अयोध्या पहुँच सकते है। जिसके बाद प्रधानमंत्री पूजा के विधि-विधानों को पूरा करने के लिए राम मंदिर गर्भ गृह में रहेंगे। PM दोपहर 12:05 बजे से 12:55 बजे तक प्राण प्रतिष्ठा समारोह के विधि-विधानों को पूरा करेंगे।

इसके बाद, प्रधानमंत्री 1 बजे प्राण प्रतिष्ठा सार्वजनिक कार्यक्रम में शामिल होंगे। जानकारी के अनुसार पूजा के बाद, आशीर्वाद लेने के लिए प्रधानमंत्री दोपहर 2:15 बजे श्रीराम जन्मभूमि परिसर स्थित कुबेर टीला पर शिव मंदिर की यात्रा करेंगे, जहां वे देवता की पूजा और दर्शन करेंगे।

वहीं आपको जानकारी दे दें की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले 11 दिन का विशेष अनुष्ठान किया, जिसमें उन्होंने उपवास, जप, और गोपूजन का पालन किया। इस अवसर पर, उन्होंने रामायण से जुड़े 4 राज्यों के 7 मंदिरों का दर्शन-पूजन भी किया।

प्रधानमंत्री का इस अहम और ऐतिहासिक क्षण में अयोध्या की धरोहर और भक्तों के साथ एकजुट होना एक महत्वपूर्ण दृष्टिकोण बना है, जिसे उन्होंने भक्तिपूर्ण रूप में साझा किया है।


About Author
Rishabh Namdev

Rishabh Namdev

मैंने श्री वैष्णव विद्यापीठ विश्वविद्यालय इंदौर से जनसंचार एवं पत्रकारिता में स्नातक की पढ़ाई पूरी की है। मैं पत्रकारिता में आने वाले समय में अच्छे प्रदर्शन और कार्य अनुभव की आशा कर रहा हूं। मैंने अपने जीवन में काम करते हुए देश के निचले स्तर को गहराई से जाना है। जिसके चलते मैं एक सामाजिक कार्यकर्ता और पत्रकार बनने की इच्छा रखता हूं।

Other Latest News