इस फैसले पर उठे सवाल, कमलनाथ बोले- अजब-गजब है शिवराज सरकार है

कमलनाथ

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट| मध्य प्रदेश (Madhyapradesh) में अभी कोरोना (Corona) का खतरा पूरी तरह से टला नहीं है| इस बीच सरकार ने प्रदेश में राजधानी भोपाल को छोड़कर अन्‍य सभी जगहों पर कोविड केयर सेंटरों (Covid Care Center) को बंद कर दिया है। ये ऐसे सेंटर थे, जिन्हें मामूली लक्षण वाले संदिग्ध मरीजों को भर्ती करने के लिए बनाया गया था। सरकार का यह फैसला विवादों में आ गया है| पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamalnath) ने इसको लेकर सरकार पर हमला बोला है|

कमलनाथ ने ट्वीट कर शिवराज सरकार के कोविड सेंटर बंद करने के फैसले पर सवाल उठाये हैं| उन्होंने लिखा- देश में कोरोना से मौतें जारी , संक्रमण का आँकड़ा प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। विधानसभा का सत्र तक कोरोना के भय से निरस्त और शिवराज सरकार ने भोपाल को छोड़कर प्रदेश के सभी कोविड केयर सेंटर बंद किये |

शिवराज सरकार अजब है – ग़ज़ब है
पूर्व सीएम ने अगले ट्वीट में लिखा-एक तरफ़ भ्रष्टाचार को रोकने के लिये लंबे-चौड़े भाषण और दूसरी तरफ़ सरकारी अधिकारी-कर्मचारियों के भ्रष्टाचार के मामलों की जाँच के लिये जाँच एजेंसियो को अब सरकार से अनुमति लेना आवश्यक ? शिवराज सरकार के दोहरे चरित्र के यह उदाहरण, शिवराज सरकार अजब है – ग़ज़ब है ?


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News